"फिरोजपुर मं...">

"फिरोजपुर मं...">

"फिरोजपुर मं...">

फिरोजपुर“बासमती चावल की 54 टीईयू कंटेनरों की लोडिंग, नए ट्रैफिक का सृजन।”

फिरोजपुर"बासमती चावल की 54 टीईयू कंटेनरों की लोडिंग, नए ट्रैफिक का सृजन।"

"फिरोजपुर मंडल को एक और बड़ी उपलब्धि।"

मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के मार्गदर्शन में फिरोजपुर मंडल की बिज़नस डेवलपमेंट यूनिट की टीम द्वारा निरंतर विभिन्न हितधारकों के साथ आयोजित बैठकों के परिणामस्वरूप मंडल को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। बुधवार को फिल्लौर स्थित कॉनकॉर टर्मिनल से कुल 54 टीईयू बासमती चावल के कंटेनरों की लोडिंग की गई। यह रेक पहले तुगलकाबाद पहुंचेगा, जहां से आगे इन्हें नागलपल्ली हैदराबाद, टोंडियारपेट चेन्नई तथा कोलकाता भेजा जाएगा। यह उपलब्धि अमृतसर, तरण तारन तथा फिरोजपुर क्षेत्र के बासमती लोडरों, कॉनकॉर,नीरज जैन,पंकज जैन एवं श्रीनिवास रोडवेज के साथ सतत समन्वय के माध्यम से संभव हो सकी है।

इस लोडिंग से नए ट्रैफिक का सफल सृजन हुआ है, जिसके फलस्वरूप न केवल यातायात में बढ़ोतरी हुई है बल्कि रेल राजस्व में भी वृद्धि हुई है। रेलवे द्वारा किफायती, समय-बद्ध और 'डोर-टू-डोर'सेवा उपलब्ध कराने के कारण व्यापारियों का विश्वास जीता है, जिसके फलस्वरूप वे अपनी माल का परिवहन सड़क मार्ग की अपेक्षाकृत रेल मार्ग की ओर आकर्षित हो रहे है। पहले कॉनकॉर द्वारा सुरानुस्सी स्टेशन से केवल एफसीआई खाद्यान्न की घरेलू लोडिंग की जा रही थी, अब विविध वस्तुओं का भी परिवहन किया जा रहा है। इस लोडिंग से लम्बी दूरी की ट्रैफिक का भी सृजन हुआ है। निकट भविष्य में पूर्वी क्षेत्र कोलकाता सहित अन्य क्षेत्रों के लिए भी मांग आने की संभावना है।फिरोज़पुर मंडल के इन प्रयासों ने न केवल रेल राजस्व में वृद्धि हो रही है, बल्कि व्यापारियों का रेलवे के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है। यह उपलब्धि रेल यातायात के क्षेत्र में व्यावसायिक विकास को दर्शाती है।