सड़क पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खबर श्रीगंगानगर के पदमपुर से है यहां चक 49 आरबी के ग्रामीणों ने चक 50 आरबी से 49 आरबी तक की सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी पदमपुर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क लगभग 12 वर्ष पूर्व बनी थी, जो अब काफी जर्जर हो चुकी है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि यह सड़क गांव तक आने-जाने का एकमात्र मार्ग है। सड़क की स्थिति खराब होने के कारण आमजन और किसानों को रोज़मर्रा के कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर किसानों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही है।

ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सड़क का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण करवाया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।