एपीएमसी- विजापुर में माल परिवहन हेतु रेलवे सुविधाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बैठक का आयोजन

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 29 दिसंबर को विजापुर एपीएमसी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य नव-गेज परिवर्तित आदरज मोटी?विजापुर रेलखंड के माध्यम से स्थानीय कृषि एवं वाणिज्यिक वस्तुओं के परिवहन हेतु रेलवे सुविधाओं के अधिकतम उपयोग को प्रोत्साहित करना था।

बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक, अहमदाबाद वेद प्रकाश द्वारा की गई। सह-अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अहमदाबा अनू त्यागी एवं डीडीओ महेसाणा उपस्थित रही। बैठक में कपास उद्योग, अरंडी बीज उद्योग, किसान प्रतिनिधि, तंबाकू संघ, व्यापारी संगठनों, कृषि संघों, माननीय विधायक ? विजापुर, तथा एपीएमसी विजापुर के अध्यक्ष एवं निदेशक सहित अनेक गणमान्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान तंबाकू, अरंडी बीज, कपास, गेहूं, आलू एवं खाद्य तेल जैसी प्रमुख वस्तुओं के रेल परिवहन को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा की गई। अहमदाबाद मंडल के अधिकारियों द्वारा रेल परिवहन की संपूर्ण प्रक्रिया को सरल एवं स्पष्ट रूप से समझाया गया, जिसमें इंडेंट डालना, स्टैकिंग, रेक की आपूर्ति, लोडिंग एवं डिलीवरी प्रक्रिया शामिल रही।

पश्चिम रेलवे द्वारा उपलब्ध मिनी रेक, दो-बिंदु/बहु-बिंदु रेक विकल्प, पार्सल एवं वीपीयू (वाहन पार्सल यूनिट) सेवाएं तथा मानक तौल प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। इसके अतिरिक्त, रेल एवं सड़क परिवहन की लागत की तुलनात्मक प्रस्तुति के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि थोक माल परिवहन में रेल परिवहन अधिक किफायती, सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल है।

बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की सराहना की तथा व्यापारियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों ने भविष्य में वस्तुओं के परिवहन हेतु रेल सेवाओं को अपनाने की सहमति व्यक्त की।

यह बैठक अहमदाबाद मंडल, पश्चिम रेलवे की एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सफल रही, जिससे विजापुर क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स दक्षता बढ़ाने, परिवहन लागत कम करने तथा कृषि एवं व्यापार क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा मिलने की अपेक्षा है।