बिजनौर नववर्ष पर अग्निशमन विभाग अलर्ट:अग्निशमन विभाग ने होटलों, सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया! सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय 

बिजनौर नववर्ष पर अग्निशमन विभाग अलर्ट:अग्निशमन विभाग ने होटलों, सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया! सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय

नववर्ष पर्व को देखते हुए सतर्क हुआ अग्निशमन विभाग ।

बिजनौर जनपद के सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के निर्देश से सभी प्रभारी निरीक्षकों को होटल, धर्मशाला, तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अग्निसुरक्षा व्यवस्थाओं का पूर्व निरीक्षण कराने को कहा गया है। इसी क्रम में फायर स्टेशन बिजनौर जनपद के सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने सभी एफएसएसओ ने अग्निसुरक्षा निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान धर्मशालाओं, होटलों, रेस्टोरेंट, होम-स्टे और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की अग्निसुरक्षा व्यवस्था का गहनता से परीक्षण किया गया। निरीक्षण में संस्थानों में स्थापित अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता, कार्यशीलता और मानकों के अनुरूप स्थिति की जांच की गई।साथ ही, वहां कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग, आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और आवश्यक सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दी गई। जिन प्रतिष्ठानों में अग्निसुरक्षा व्यवस्था अधूरी या असंतोषजनक पाई गई, उन्हें तत्काल आवश्यक उपकरण स्थापित करने और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।अग्निशमन विभाग ने स्पष्ट किया है कि पर्वों के दौरान बढ़ती भीड़ और आवागमन को देखते हुए सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इसका उद्देश्य किसी भी संभावित दुर्घटना को समय रहते रोकना और त्योहारों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना है।