माघ मेला -2026 के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर लागू होगा एकल दिशा मूवमेंट प्लान

प्रयागराज जंक्शन पर माघ मेला -2026 के दौरान मुख्य स्नान पर्वों के एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए पर एकल दिशा मूवमेंट लागू रहेगा । टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी ।

क्रम स्नान पर्व स्नान का दिनांक प्रतिबंध अवधि

1. पौष पूर्णिमा 03.01.2026 02.01.2026 (00:00 बजे) से 05.01.2026 24:00 बजे) तक

2. मकर संक्रांति 15.01.2026 14.01.2026 (00:00 बजे) से 20.01.2026 24:00 बजे) तक

2. मौनी अमावस्या 18.01.2026

3. बसंत पंचमी 23.01.2026 22.01.2026 (00:00 बजे) से 25.01.2026 24:00 बजे) तक

4. माघी पूर्णिमा 01.02.2026 31.01.2026 (00:00 बजे) से 03.02.2026 24:00 बजे) तक

5. महाशिवरात्रि 15.02.2026 14.02.2026 (00:00 बजे) से 17.02.2026 24:00 बजे) तक

प्रयागराज जंक्शन

प्रयागराज जंक्शन पर केवल लीडर रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं सिविल लाइन्स की ओर से निकासी की जाएगी । अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा ।

सूबेदारगंज स्टेशन

सूबेदारगंज स्टेशन पर केवल झलवा रोड से प्रवेश (कौशाम्बी रोड) से दिया जाएगा एवं *जी.टी. रोड* की ओर से निकासी की जाएगी ।

प्रयागराज छिवकी जंक्शन

प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर केवल सी.ओ.डी. रोड से प्रवेश दिया जाएगा एवं जी.ई.सी. रोड की ओर से निकासी की जाएगी ।

नैनी जंक्शन

नैनी जंक्शन केवल स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म संख्या -1)की ओर से प्रवेश दिया जायेगा एवं द्वितीय प्रवेश द्वार (प्लेटफॉर्म सं0-4)की ओर से निकासी की जाएगी.