जम्मू मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को (PCCM) अवार्ड से सम्मानित किया; यात्री सेवा और राजस्व में अभूतपूर्व योगदान के लिए सराहना.

उत्तर रेलवे में जम्मू मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2025 का " प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक"अवार्ड से आज दिनांक 29 दिसंबर,को महाप्रबंधक कार्यालय बड़ोदा हाउस,नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, द्वारा दिया गया। जो उनके कार्य के दौरान कार्य के प्रति समर्पण को दर्शाता हैं। यह वार्षिक पुरस्कार, प्रति वर्ष वाणिज्य विभाग के उन कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता हैं,जिन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति असाधारण कर्तव्यनिष्ठा,नवाचार और समर्पण का प्रदर्शन किया हो।साल 2025 में जम्मू मंडल बनने के बाद, यह वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के लिए पहली बार (PCCM)अवॉर्ड है। जिन्होंने यात्री सेवा,माल ढुलाई,टिकट जांच और अन्य उत्कृष्ट कार्य अपनी ड्यूटी के दौरान किए हैं ।

अवार्ड लेने वाले कर्मचारियों का विवरण इस प्रकार हैं.

1. मंजूर अहमद ( चीफ़ कामर्शियल क्लर्क ) अनंतनाग, अब्दुल रशीद सीआईटी स्टेशन जम्मू 2. प्रिंस शर्मा ( सी सी टी सी ) बड़गाम 3. विजय कुमार ( सी सी टी सी ) कटरा 4. वंशिका आर सक्सेना ( चीफ कामर्शियल क्लर्क ) कटरा 5. नीतीन पटवाल ( सी सी टी सी ) जम्मू 6. नरेश सिंह ( सी सी टी सी ) जम्मू 7. देवांन्शु सभयाल ( सी सी टी सी ) साम्बा 8. मोनिका कुमारी ( टी टी आई ) पठानकोट 9. ब्रीज राज कुमार ( टी टी आई ) पठानकोट 10. मौ॰युसुफ (वाणिज्य निरीक्षक) श्रीनगर

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने बताया, " कि जम्मू मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाला (PCCM) अवार्ड, उनकी कड़ी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है। इनकी उत्कृष्टता न केवल उनके अपने काम में, बल्कि उनके सहयोगियों के लिए भी एक नया मानक स्थापित करती हैं। मैं अपनी तथा रेल की तरफ से सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देने के साथ, आशा करता हूं। कि भविष्य में इसी जोश और समर्पण के साथ काम करें।

राघवेंद्र सिंह जनसंपर्क निरीक्षक जम्मू मंडल