नागपुर मंडल में पीआरएस टिकटों की बुकिंग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन का डिजिटल लेन-देन में उल्लेखनीय प्रदर्शन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में पीआरएस टिकटों की बुकिंग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन का डिजिटल लेन-देन में उल्लेखनीय प्रदर्शन

डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम: पीआरएस टिकटों की बुकिंग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन में 85.68% यूपीआई लेन-देन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन द्वारा यात्रियों को टिकटिंग सुविधा प्रदान करने में डिजिटल माध्यमों का प्रभावी एवं व्यापक उपयोग निरंतर बढ़ रहा है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, नागपुर दिलीप सिंह के मार्गदर्शन एवं सतत प्रयासों से डिजिटल भुगतान को उल्लेखनीय बढ़ावा मिला है।

01 से 15 दिसंबर की अवधि में पीआरएस टिकटों की बुकिंग के माध्यम से कुल 60,97,560/- का लेन-देन किया गया। इसमें से 52,24,380/- (लगभग 85.68%) राशि यूपीआई के माध्यम से प्राप्त हुई, जबकि 8,73,180/- नकद लेन-देन के रूप में दर्ज की गई।

उक्त अवधि के दौरान प्रतिदिन यूपीआई के माध्यम से किए गए लेन-देन का प्रतिशत अधिकांश दिनों में 80% से 92% के बीच रहा, जो यात्रियों द्वारा डिजिटल भुगतान प्रणाली पर बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। विशेष रूप से 04, 07, 11 एवं 12 दिसम्बर 2025 को यूपीआई लेन-देन का प्रतिशत 90% से अधिक दर्ज किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने इस उपलब्धि पर कहा कि नागपुर मंडल यात्रियों को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित एवं पारदर्शी टिकटिंग सेवा उपलब्ध कराने हेतु डिजिटल भुगतान को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।

यह उपलब्धि रेलवे की डिजिटल इंडिया पहल को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ नकद रहित एवं पारदर्शी भुगतान व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।