मुरादाबाद अग्निशमन विभाग ने शुगर मिल में कराई मॉक ड्रिल! सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय....

मुरादाबाद में शनिवार को कटघर फायर स्टेशन के अंतर्गत एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश से सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में एफएफएसओ मोहित कुमार ने राना शुगर मिल में मॉक ड्रिल कराई गई जिसमें आग से बचाव के लिए भी ट्रेनिंग दी गई और साथ ही यह भी बताया कि आग लग जाए तो आप क्या करे जिसमें फायर ब्रिगेड के कर्मी भी उपस्थित रहे।