आनंद सागर सेवा प्रवाह संस्थान द्वारा गोड़खाम्ही में संजय श्रीवास के निवास पर जरूरतमंदों को गरम कपड़े वितरण किया जन सेवा

संस्थान, बिलासपुर के तत्वावधान में आज ग्राम गोड़खाम्ही (विकासखंड लोरमी) में एक सराहनीय मानवीय पहल के तहत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को गरम कपड़े, साड़ियाँ एवं शॉल (साल) वितरित किए गए।कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों द्वारा लगभग 500 से अधिक वस्त्रों का वितरण किया गया। इनमें पैंट-शर्ट, साड़ियाँ, कुर्ता, स्वेटर, शॉल तथा बच्चों के उपयोगी गरम कपड़े शामिल रहे। वस्त्र पाकर महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई। सभी लाभार्थियों ने प्रसन्नता के साथ वस्त्र स्वीकार करते हुए आनंद सागर सेवा प्रवाह संस्थान का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान संस्थान की संस्थापिका अध्यक्ष डॉ. सुषमा पंडया, जो कि केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं, ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। उल्लेखनीय है कि डॉ. सुषमा पंडया का नाम समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी सचिव श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा अनामिका श्रीवास, कोषाध्यक्ष पं. बाबूलाल पंडया, प्रचार मंत्री रश्मि श्रीवास, कार्यकारिणी सदस्य निहारिका श्रीवास, कार्यकारी सदस्य शशिकांत मिश्रा, *डॉ. राजीव श्रीवास भाजपा मुंगेली ग्रामीण मंडल* अध्यक्ष, सर्व सेन श्रीवास (अध्यक्ष, श्रीवास समाज , गणेश जायसवाल (भाजपा नेता), संजय श्रीवास (कार्यकारी सदस्य), विनोद श्रीवास एवं शमशाद बेगम , तुषार श्रीवास, नवनीत सिंह ध्रुव, भावेश श्रीवास,संता यादव, हीरा सिंह ठाकुर, चंद्राहास, भवानी ठाकुर, कमल नारायण निर्मलकर,सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आनंद सागर सेवा प्रवाह संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं तथा जरूरतमंदों को कठिन समय में संबल प्रदान करते हैं।अंत में संस्थान के सदस्यों ने भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवा के कार्य लगातार जारी रखने का संकल्प लिया।