एटा/जलेसर: सोना माइनर पर पुलिया नहीं होने के कारण स्कूली बच्चे लोहे के बिजली पोल से नदी पार करने को मजबूर, जिम्मेदार बेखबर।

*एटा/जलेसर: सोना माइनर पर पुलिया नहीं, बिजली के लोहे के पोल से गुजरते स्कूली बच्चे, जिम्मेदार बेखबर।*


जलेसर/एटा:

जनपद एटा में सिंचाई विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जहाँ जलेसर तहसील क्षेत्र के गाँव नगला सुखदेव के निकट सोना माइनर पर अब तक पुलिया का निर्माण नहीं किया गया है।

�मजबूरी में स्कूली बच्चे बिजली के लोहे के पोल के सहारे माइनर पार कर रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, रोजाना दर्जनों छात्र-छात्राएं इसी खतरनाक रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं।�

थोड़ी सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठा है।

�इस गंभीर लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,�

जिसके बाद भी अब तक न तो सिंचाई विभाग और नही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई देखने को मिली है।


ग्रामीणों और अभिभावकों ने तत्काल पुलिया निर्माण की मांग करते हुए चेतावनी दी है, कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़े हादसे की जिम्मेदारी विभाग और प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट : रमेश जादौन एटा।