तंबाकू-खैनी से फैलते प्रदूषण पर जिला गंगा समिति सख्त, व्यापारियों को पंजीकरण व मशीन ढकने के कड़े निर्देश

कायमगंज। फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज ब्लॉक परिसर में बुधवार को जिला गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। तंबाकू और खैनी उत्पादन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से बुलाई गई इस बैठक में गंगा नदी की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और आमजन व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर जोर दिया गया। समिति ने तंबाकू व्यापारियों को पंजीकरण अनिवार्य करने, मशीनों को ढकने और स्वास्थ्य जांच कराने जैसे सख्त निर्देश जारी किए।

बैठक की अध्यक्षता जिला गंगा समिति की अध्यक्ष निहारिका पटेल ने की। वैज्ञानिक सलाहकार एसडी सिंह और जूनियर इंजीनियर दीपक प्रसाद सहित प्रदूषण व पर्यावरण विशेषज्ञों ने व्यापारियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदूषण विशेषज्ञ गुंजा जैन ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि बिना पंजीकरण के तंबाकू व्यापार करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई व्यापारी स्वयं के नाम से पंजीकरण न कराकर दूसरों के नाम पर कारोबार चला रहे हैं, जो पर्यावरण नियमों का उल्लंघन है। गुंजा जैन ने निर्देश दिए कि सभी व्यापारी तत्काल अपना पंजीकरण कराएं, अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

पर्यावरण विशेषज्ञों ने तंबाकू काटने वाली मशीनों को खुले में लगाने पर कड़ी चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि इससे निकलने वाली धूल व कण हवा में फैलकर आसपास के निवासियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रही है। निर्देश दिए गए कि मशीनों को कपड़े से पूरी तरह ढककर रखा जाए और साइक्लोन या डस्ट कलेक्टर अवश्य लगाया जाए, ताकि प्रदूषण न्यूनतम हो।

बैठक में कर्मचारियों की सेहत को सर्वोपरि बताते हुए यह फैसला लिया गया कि तंबाकू इकाइयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए दस्ताने व मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। साथ ही, व्यापारियों को हर माह कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आदेश दिया गया। इससे किसी भी गंभीर बीमारी का प्रारंभिक पता चल सकेगा और समय रहते उपचार संभव होगा।

बैठक में व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी। प्रमुख व्यापारी उमेश गुप्ता, अंकित अग्रवाल, संजीव कुमार अग्रवाल, राघव अग्रवाल, हिमांशु रस्तोगी, अंकुर मिश्रा, महेंद्र राजपूत, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, योगेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, मयंक दुबे, आशीष कुमार, शशांक गुप्ता, प्रशांत कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज कौशल व आदेश अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में तंबाकू कारोबारी उपस्थित रहे। सभी ने निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

जिला गंगा समिति ने स्पष्ट किया कि इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उल्लंघन पर जुर्माना व अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक से क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।