कांदिवली और बोरीवली के बीच छठी लाइन कमीशनिंग के संबंध में नॉन इंटर्लोकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

कांदिवली और बोरीवली के बीच छठी लाइन कमीशनिंग के संबंध में नॉन इंटर्लोकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

पश्चिम रेलवे द्वारा कांदिवली और बोरीवली स्टेशनों के बीच छठी लाइन कमीशनिंग के संबंध में नॉन-इंटर्लोकिंग कार्य हेतु 20 दिसंबर 2025 से 30 दिन का ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण अहमदाबाद मण्डल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी।जिसका विवरण निम्नानुसार है.

आंशिक निरस्त ट्रेनें

ट्रेन संख्या 19418 अहमदाबाद-बोरीवली एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वसई रोड एवं बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्?त रहेगी।

ट्रेन संख्या 19417 बोरीवली-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक वसई रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और वसई रोड एवं बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्?त रहेगी।

रिशेड्यूल ट्रेनें

ट्रेन संख्या 12902 अहमदाबाद-दादर गुजरात मेल अहमदाबाद से 27 दिसंबर 2025 को 01 घंटा, 10 एवं 15 जनवरी 2026 को 45 मिनट तथा 16 जनवरी 2026 को 30 मिनट रिशेड्यूल होगी।

ट्रेन संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 28 दिसंबर 2025 को 01 घंटा 35 मिनट, 11 जनवरी 2026 को 30 मिनट, 16 एवं 17 जनवरी 2026 को 50 मिनट रिशेड्यूल होगी।

ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल?गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस 28 दिसंबर 2025 को मुंबई सेंट्रल से 01.00 घंटा रिशेड्यूल होगी।

बोरीवली स्टेशन ठहराव नहीं करने वाली ट्रेनें

ट्रेन संख्या 22928 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस लोकशक्ति एक्सप्रेस 27 दिसंबर 2025 को बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इस दौरान यह ट्रेन वसई रोड और अंधेरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी तथा 45-50 मिनट विलंब से पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल 27 दिसंबर 2025 को बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इस दौरान यह ट्रेन वसई रोड और अंधेरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी तथा 45-50 मिनट विलंब से पहुंचेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।