फर्जी रेल टिकटों का बढ़ता जाल — केवल अधिकृत माध्यमों से ही खरीदें रेल यात्रा टिकट ।

फर्जी रेल टिकटों का बढ़ता जाल केवल अधिकृत माध्यमों से ही खरीदें रेल यात्रा टिकट ।

प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने किया फर्जी टिकट पकड़ने वाले टिकट परीक्षकों को सम्मानित ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को फर्जी रेल टिकटों के बढ़ते मामलों के प्रति चेतावनी के साथ साथ अपील करता है कि वे केवल अधिकृत स्रोतों से ही टिकट खरीदें । हाल के दिनों में दलालों एवं अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा यात्रियों को गुमराह करने के कई मामले सामने आए हैं ।

हाल ही में ट्रेन संख्या 12833 (नागपुर गोंदिया) में टिकट जांच के दौरान तीन यात्रियों को फर्जी टिकटों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया । जांच के दौरान जब यात्रियों में से एक ने उस दलाल से संपर्क करने का प्रयास किया, जिससे टिकट खरीदा गया था, तो फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही दलाल ने तुरंत अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इस मामले में जीआरपी, गोंदिया द्वारा रेलवे अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है ।

इस सतर्क कार्रवाई के लिए प्रवीन पाण्डेय, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इंद्रजीत कुमार, उप मुख्य टिकट निरीक्षक (डीवाई. सीटीआई), गोंदिया तथा मिथिलेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ टिकट परीक्षक (सीनियर टीटीई), गोंदिया को उनके सराहनीय एवं सतर्क कार्य के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया है ।

जांच में यह तथ्य सामने आया है कि दलाल पीएनआर में छेड़छाड़ कर तथा टिकट पीडीएफ में हेरफेर करके ऐसे नकली टिकट तैयार करते हैं, जो सामान्य यात्री को पूरी तरह असली प्रतीत होते हैं । इस प्रकार की धोखाधड़ी न केवल यात्रियों को आर्थिक क्षति पहुंचाती है, बल्कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और संचालन को भी प्रभावित करती है । फर्जी टिकट के साथ यात्रा करते पाए जाने पर यात्री के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है तथा यात्रा से भी वंचित किया जा सकता है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों से दृढ़ अपील करता है कि वे यात्रा टिकट केवल रेलवे पीआरएस काउंटरों, आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट (www.irctc.co.in), आधिकारिक आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप अथवा आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत एजेंटों से ही खरीदें । दलालों, अनधिकृत एजेंटों या स्टेशन परिसरों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से टिकट खरीदना आपके लिए गंभीर परेशानी का कारण बन सकता है ।

रेल प्रशासन द्वारा टिकट जांच को और अधिक सख्त किया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान संदिग्ध टिकटों से संबन्धित जानकारी भी ली जा रही है और दलालों के विरुद्ध निरंतर एवं कड़ी कार्रवाई की जा रही है । किसी भी संदिग्ध टिकट विक्रेता या गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दें । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।