उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन

19561 KWp क्षमता के सोलर पैनल लगाकर 9.2 मिलियन यूनिट का उत्पादन प्रतिवर्ष

उत्तर पश्चिम रेलवे के बिजली विभाग द्वारा 12 से 18 दिसम्बर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में कर्मचारियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए बुधवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में ऊर्जा संरक्षण सेमीनार का आयोजन किया गया ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया महाप्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ ने ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अयोजन के अवसर पर कहा कि ऊर्जा का संरक्षण करने के लिये नीतियों को ध्यान में रखते हुये इस रेलवे पर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अति सराहनीय काम हो रहा है जिसका परिचय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे को पिछले उन्नीस वर्षों में दिये गये 14 राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों एवं 56 राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से मिलता है।अमिताभ ने यह भी कहा कि ऊर्जा संक्षण हेतु व्यकिगत, सामाजिक व सरकारी स्तर पर सकारात्मक सामूहिक प्रयास किये जायें। इसके लिए एलईडी प्रकाश बल्बों और ऊर्जा कुशल उपकरणों का अधिकाधिक उपयोग किया जाना चाहिये। इसी प्रकार अनावश्यक रूप से चलते हुए पंखों, प्रकाश उपकरणों, एयस्कडीशनर एवं हीटर इत्यादि को बंद रखना चाहिए।प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर संजय कुमार गुप्ता द्वारा ऊर्जा दक्ष उपकरणों एवं ऊर्जा संरक्षण संबंधी जानकारी दी गई। ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों खासतौर पर सौर ऊर्जा के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुल 19561 के.डब्ल्यू.पी. (KWp) क्षमता के सोलर पावर पैनल लगाये गये है तथा 15000 के.डब्ल्यू.पी. (KWp) क्षमता के सोलर पावर पैनल का कार्य प्रगति पर है।, जिससे लगभग 9.2 मिलियन यूनिट प्रतिवर्ष बिजली का उत्पादन होता है। प्रकाश व्यवस्था के लिये के लिए शत-प्रतिशत ऊर्जा दक्ष एलईडी फिटिंग लगाई जा रही है। ऊर्जा संरक्षण की दृष्टि से वाटर पम्पस का संचालन वेब आधारित ऑटोमेशन सिस्टम द्वारा किया जा रहा है तथा ऊर्जा दक्ष उपकरणों जैसे 5 स्टार रेटेड पंखे, एयरकंडीशनर, रेफ्रिजरेटर व पम्प को ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाया जा रहा है। दफ्तरों में ओक्यूपेंसी सेंसर एवं स्टेशन परिसर में एलईडी युक्त हाईमास्ट एवं स्ट्रीट लाईटों का प्रयोग किया जा रहा है तथा वाटर कूलर्स में इलेक्ट्रोनिक टाइमर का उपयोग किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मण्डलों एवं कारखानों में भी ऊर्जा संरक्षण दिवस एवं सप्ताह मनाया जा रहा है । इसके अन्तर्गत मुख्यालय, मण्ड़लों एवं कारखानों में सेमिनार, स्लोगन, निबन्ध एवं पेन्टिग प्रतियोगिताओं, संगोष्ठियाँ आदि का आयोजन किया जा रहा है। मण्ड़लों में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनो में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु रैलियों, नुक्कड़ नाटकों एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेताओं को महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के द्वारा पुरस्कृत किया गया।