विधायक सदर व सलोन ने शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये

रायबरेली।भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पी0एम0 श्री राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली में दिव्यांगजन हेतु एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया।द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर अदिति सिंह,विधायक सलोन अशोक कुमार व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता, सहायक प्रबंधक एलिम्को सुरेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।शिविर में विकास खण्ड अमावां व छतोह के दिव्यांगजनों को 22 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 102 ट्राईसाइकिल, 28 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 208 बैसाखी, 14 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 01 सी0पी0 चेयर, 02 ब्रेल केन, 01 ब्रेल किट, 21 सुगम्य केन, 16 श्रवण यंत्र (कान की मशीन) इत्यादि वितरित किये गये।
आयोजित शिविर में मा0 सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में शामिल करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाये चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।आज उसी क्रम में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किये गये है, जिससे वे अपने दैनिक जीवन में स्वावलंबी बन सकें।सलोन विधायक अशोक कुमार ने कहा कि दिव्यांजन समाज के सम्मानित और अभिन्न अंग है, जिसमें असीम संभावनाए छिपी होती है।उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु अनेक योजनाए संचालित है,जिसका उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और मुख्यधारा से जोड़ना है।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि जनपद में दिव्यांगों को चिन्हित करके सूची तैयार कराकर उपकरण का वितरण कराया जा रहा है।ताकि कोई भी पात्र दिव्यांगजन सहायक उपकरणों से वंचित न रहे।उन्होंने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम,(एलिम्को) कानपुर के सहयोग से विकास खण्ड अमावां से 71 व छतोह से 136 कुल 207 पंजीकृत दिव्यांगजन लाभार्थियों को 432 सहायक उपकरण वितरित किये गये है, जो लाभार्थी लाभ से वंचित रह गये है उन्हें भी शीघ्र ही सहायक उपकरण दिलाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हो सके।इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी/दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षण संजीव कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।