अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पाली सिटी

अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुलिस थाना जैतपुर, रोहट, शिवपुरा व डी.एस.टी. की संयुक्त कार्यवाही

अवैध बजरी से भरा 02 ट्रेक्टर मय ट्रोली, 02 डम्पर एक बिना नम्बरी ट्रैक्टर लोडर व तीन संदिग्ध बैकेट जब्त कर तीनों प्रकरणों में कुल 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पाली सिटी आदर्श सिधू आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिला पाली में अवैध बजरी खनन, परिवहन व स्टॉक करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन गुप्त विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा अवैध बजरी खनन के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं अमरसिह रतनू उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण व रतनाराम देवासी उप अधीक्षक पुलिस वृत सोजत सिटी के निकट सुपरवीजन में अरूण कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपुर पदमपालसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट ओमप्रकाश थानाधिकारी पुलिस थाना शिपुरा के नेतृत्व में तीनों पुलिस थाना के जाब्ता मय उरजाराम प्रभारी डी.एस. टी. टीम मय जाब्ता द्वारा संयुक्त रूप से अवैध बजनी खनन एवम् परिवहन करने वालें माफियाओं के विरूद्व एक साथ तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में बजरी खनन, परिवहन व स्टॉक करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।