भद्र आचार्य गुजरात की अंडर-19 टीम में चुने गए

*सिद्धपुर की शान*

*भद्र आचार्य गुजरात की अंडर-19 टीम में चुने गए।*

गुजरात की जानी-मानी करियर एकेडमी में से एक आचार्य एकेडमी के मेहुलभाई आचार्य के बेटे भद्र आचार्य, जो असल में सिद्धपुर के रहने वाले हैं और मेहसाणा में बस गए हैं, गुजरात की अंडर-19 टीम में चुने गए हैं। 600 प्लेयर्स में से 16 प्लेयर्स चुने गए, जिनमें से भद्र आचार्य ने अपनी जगह बनाई, जो बहुत गर्व की बात है। वह छोटी उम्र से ही स्कूल लेवल पर बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते रहे हैं। उन्होंने कई अवॉर्ड जीते हैं। कई टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस देकर वह सिलेक्टर्स की पसंद बन गए हैं। यह सिद्धपुर के लिए गर्व की बात है। वह सिद्धपुर के रहने वाले हैं। एस. ब्राह्मण जाति, आचार्य परिवार, मेहसाणा और उनके होमटाउन सिद्धपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं, हम उन्हें इंडिया की नेशनल क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

हमारे परिवार के सदस्य भद्र आचार्य को सफल करियर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं, परिवार के सभी सदस्यों और क्रिकेट कोच को बधाई जो लगातार उनका हौसला बढ़ाते रहे हैं।