शादी में डीजे विवाद बना मौत का कारण, हरदोई में दूल्हे के जीजा ने डीजे मालिक की गोली मारकर की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुरा मजरा नेवादा विजय गांव में गुरुवार देर रात हुए शादी समारोह में डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दूल्हे के जीजा आकाश गौतम ने डीजे मालिक पुत्तीलाल (45) को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शादी का माहौल दहशत और अफरा-तफरी में बदल गया।
लखनऊ के जेहटा से बारात दूल्हा विकास के साथ आई थी। रात करीब 12 बजे जयमाल के बाद निर्धारित समय पूरा होने पर डीजे कर्मचारियों रिंकू और अरुण ने डीजे बंद कर दिया। इसी बात पर दूल्हे के जीजा आकाश गौतम और उसके बड़े भाई अखिलेश गौतम ने डीजे दोबारा बजाने का दबाव बनाया और विवाद शुरू हो गया।
स्थिति बढ़ने पर डीजे कर्मचारी रिंकू ने डीजे मालिक पुत्तीलाल और उनके बेटे अमित को बुलाया। पुत्तीलाल के पहुंचने पर भी डीजे दोबारा न बजाने की बात पर आरोपियों ने गाली-गलौज की। आरोप है कि अखिलेश के उकसाने पर आकाश गौतम ने कमर से तमंचा निकालकर पुत्तीलाल के पेट में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पुत्तीलाल को सीएचसी ले जाया गया, जहां से लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी पूर्वी सुबोध गौतम और सीओ संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी आकाश और अखिलेश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दूल्हे और परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
मृतक के बेटे अमित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी अखिलेश गौतम को हिरासत में ले लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।