किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने एस आई आर अभियान के अंतर्गत गांव गांव जाकर चलाया जागरूकता अभियान। ग्रामीणों से बीएलओ का सहयोग करने की अपील।

किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद का संदेश लेकर गांव गांव मोहल्ले मोहल्ले एस आई आर अभियान में बीजेपी बूथ अध्यक्ष एवं जागरूक नागरिकों के साथ निकले उन्होंने ग्राम वैदखेड़ा रायपुर शिवपुरी नवदिया बाेनी दौलतपुर हीरा शाबाजपुर जानपुर मानपुर मरोरी खंनका मलूकापुर करमापुर माफी गांव में सभी ग्राम वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि गहन पुनरीक्षण अभियान देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की महत्वपूर्ण कड़ी है निर्वाचन आयोग ने जो नियम बनाकर हम सबके लिए यह कार्य सोपा है यह बहुत महत्वपूर्ण है पटेल ने कहा की पीलीभीत बहेड़ी के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद का संदेश लेकर हम सब गांव-गांव मोहल्ले मोहल्ले निकले हैं और उनका संदेश है कि एस आई आर अभियान में सभी बीएलओ का साथ दें और सभी मतदाता अपना वाेटर बनवाने को जागरूकता के साथ स्वयं आगे आए स्वयं का अपना मतदाता फॉर्म कंप्लीट करें और पड़ोसी व दूसरों को भी इसके लिए समझाएं क्योंकि यह कार्य होने से देश के लोकतंत्र के लिए भी गौरव की बात है और हम सब का संविधान में निहित मूल अधिकारों के अंतर्गत हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी यदि हम मतदाता सूची में हमारा नाम अशुद्ध हो जाता है या रह जाता है तो हम मतदान करने से वंचित रह जाते हैं जिससे हमें स्वयं भी एक अपने अधिकार और कर्तव्य न निभा पानी की अपने अंदर एक टीस होती जाती है और हम लोकतंत्र के इस महा पर्व में भी सहभागिता नहीं कर पाते हैं इसलिए इस अभियान को हमें सरकारी अभियान तक सीमित न रखकर सामाजिक अभियान और राष्ट्रीय अभियान राष्ट्रीय पर्व की तरह इसको मनाते हुए सामाजिक त्योहार के रूप में स्वीकार कर आगे बढ़े किसान देव स्वरुप पटेल ने कहा कि अगर कहीं कोई विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में किसी को कहीं कोई दिक्कत आती है उसके लिए अधिकारी गण सब जगह लगातार सभी बीएलओ एवं मतदाताओं को समझने का कार्य कर रहे हैं और मैं स्वयं से लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सभी लोग इसमें सभी को समझने और सभी का सहयोग करने में मतदाता फॉर्म भरने में जी जान से जुटे हैं पीलीभीत में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में उनके निर्देशन में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक सभी इस लोकतंत्र को मजबूत करने के कार्य में बढ़- चढ़ कर का हिस्सा ले रहे हैं जिस तरह हम बैंक में खाता खुलवाते हैं अगर हमारे छात्र-छात्राएं छात्र छात्र जीवन में उनका बैंक में खाता खोला जाता है और 20 वर्ष बाद उनकी आयु के हिसाब से चेहरा बदल जाता है और कभी-कभी हस्ताक्षर भी बदल जाते हैं तो बैंक के लोग हमारे खाते को अपडेट करने के लिए हमारा आधार केवाईसी फोटो हस्ताक्षर सभी अपडेट कराकर प्रमाणित करके ऑनलाइन करते हैं और हमारा बैंकों में लेनदेन स्पष्ट होने लगता है हमें कहीं पर कोई दिक्कत नहीं आती है उसी प्रकार एस आई आर के अभियान में भी बरसों बरस के बाद यह विशेष गहन पुननिरीक्षण अभियान मतदाता सूचियां का हम सब मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहा है इसमें हमें अपने बैंक खातों को अपडेट करने के तरीके का संज्ञान लेते हुए इसको भी अपडेट करने के लिए अपना वर्तमान का फोटो आदि औपचारिकता फॉर्म भरकर पूर्ण करना आवश्यक है जिससे कि हम आने वाले लोकतंत्र के किसी भी चुनावी अभियान में अपना मत भी दे सकें और हम स्वयं भी अगर कहीं कोई चुनाव में प्रत्याशी बनते हैं तो उससे भी हम वंचित न रह जाएं किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने ग्राम दौलतपुर हीरा में देर रात्रि चौपाल लगाकर ग्राम वासियों सभी से संवाद किया जानकारी ली जिसमें एक लोगों ने अपनी मतदाता फार्म न भर पानी की समस्या बताते हुए कि उन्होंने पंचायत चुनाव में कई बार अपना वोटर लिस्ट में के आधार पर मतदान किया है लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनके कई बार से वोटर लिस्ट में न होने से मतदान रह जाता है ऐसी समस्या ग्राम रायपुर में श्रीमती रामश्री पत्नी श्री हुलासी राम ने बताई जिस पर पटेल ने कहा कि ऐसी समस्या विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता अभियान में मेरे सामने पहली बार आई है इसको वह जिलाधिकारी पीलीभीत से वार्ता कर जानकारी करेंगे कि ऐसे मतदाताओं का फॉर्म कंप्लीट किस नियम के तहत होगा जिससे वह मतदाता बनने से वंचित न रह जाए पटेल ने ग्राम पंचायत वैदखेड़ा में जागरूकता लाने के लिए वार्ता करते हुए कहा कि राजस्व विभाग में हमारे परिवारों की नई पीढ़ी हो जाने से जिस तरीके से खसरा खतौनियों में नाम अपडेट करने होते हैं कहीं हिस्सा बंटवारा का प्रकरण होता है समस्याएं आती हैं उनके समाधानों को कुरा बंटवारा करते हैं और अपनी खतौनी अपडेट करते हैं अपना हिस्सा निश्चित करते हैं वह हमारी निजी संपत्ति होती है इसी तरह से अपनी निजी संपत्ति के तहसीलों में अपना रिकॉर्ड अपना खाता खसरा खतौनी सही करने के लिए समय-समय पर जागरुक होकर लगना होता है इस तरह से अपने देश की मजबूती के लिए अपने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबको जागरूक होकर इस अभियान में एक दूसरे को समझा कर जागरूकता अभियान के आखिरी एक सप्ताह मे सभी मतदाता फॉर्म भरने का यह पुनीत का कार्य अवश्य करें एस आई आर अभियान में गांव-गांव लोगों को जागरूक करने के समय किस नेता देव स्वरूप पटेल के साथ मंडल अध्यक्ष भाजपा हजारीलाल वर्मा पोसाकी लाल वर्मा शंकरलाल किसान नेता नारायण लाल सक्सेना कमलेश वर्मा विनोद कुमार संजय कुमार महेंद्र पाल श्रवण कुमार महेश चंद्र पवन कुमार भोले मनमोहन हरीश कुमार अमित कुमार चंद्रा देवी आशा देवी रोहित कुमार वर्मा लालाराम आदि साथ थे