हरदोई में एडीजी ने SPEL कार्यक्रम की समीक्षा की, छात्रों से किया संवाद, व्यक्तित्व विकास व पुलिस-जनविश्वास बढ़ाने पर जोर

हरदोई। शनिवार शाम लखनऊ से आए अपर पुलिस महानिदेशक (नियम एवं ग्रंथ) ने रिजर्व पुलिस लाइन, हरदोई स्थित सभागार में SPEL (Student Police Experiential Learning) कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों, नोडल अधिकारियों, प्रशिक्षकों समेत कार्यक्रम से जुड़े छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एडीजी ने बैठक की शुरुआत SPEL कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति और अब तक आयोजित की गई गतिविधियों की समीक्षा से की। उन्होंने छात्रों से सीधे बातचीत कर उनके अनुभव, सीख और कार्यक्रम के प्रति उनकी समझ के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने पुलिस कार्यप्रणाली, अनुशासन, कानून-व्यवस्था प्रबंधन, तथा फील्ड विजिट के दौरान प्राप्त वास्तविक अनुभवों को साझा किया। एडीजी ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का प्रभावी माध्यम बन रहा है।
अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडीजी ने कार्यक्रम की गुणवत्ता और विस्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा, व्यवहारिक प्रशिक्षण, साइबर जागरूकता, ट्रैफिक प्रबंधन, महिला सुरक्षा तथा सामुदायिक पुलिसिंग से संबंधित सत्रों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि SPEL युवाओं को न केवल पुलिस व्यवस्था को समझने का अवसर देता है, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बैठक में मौजूद प्रशिक्षकों और नोडल अधिकारियों ने आगे की कार्ययोजना और कार्यक्रम की आगामी रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की। अंत में एडीजी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और SPEL कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी व सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।