मतदाता सत्यापन प्रक्रिया पर डीएम अनुनय झा ने की प्रेसवार्ता, हरदोई में SIR फॉर्म भरने की दी विस्तृत जानकारी, बोले- बीएलओ के साथ टीआरपी भी लगाए गए

हरदोई। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अनुनय झा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने SIR प्रक्रिया, फॉर्म भरने के नियमों और मतदाताओं के सत्यापन की पूरी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डीएम झा ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और आवश्यक फॉर्म भरवा रहे हैं। जिन मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं, उन्हें फॉर्म के बाएं कॉलम को भरना होगा। वहीं जिनका नाम 2024 लोकसभा और 2025 की सूची में तो है, लेकिन 2003 की सूची में नहीं है, उन सभी को दाएं कॉलम में अपने माता-पिता, दादा-दादी तथा नाना-नानी का विवरण दर्ज करना आवश्यक है।
जिन मतदाताओं का नाम दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित (शिफ्ट) हो चुका है, उन्हें फॉर्म-8 भरना होगा। जबकि जिन मतदाताओं या उनके पारिवारिक सदस्यों का नाम 2003 की सूची में उपलब्ध नहीं है, उन्हें फॉर्म-6 के साथ जन्मतिथि और पते का प्रमाण प्रपत्रों के अनुसार देना होगा।
डीएम ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और बीएलओ की सहायता हेतु टीआरपी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ईआरपी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिनसे किसी भी समस्या या शिकायत के लिए संपर्क किया जा सकता है।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, पत्रकार फैज़ी खान, हर्षराज सिंह, विराट राठौर समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे।