डॉ. आदित्य प्रकाश पाठक ने दी खे़रागढ़ को आधुनिक दंत तकनीक की सुविधा

अब खे़रागढ़ में एक स्कैन में पूरे मुँह की जांच संभव

खे़रागढ़। अब खे़रागढ़वासियों को दाँतों की जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।दीनानाथ ओरल एंड डेंटल क्लिनिक, खे़रागढ़ में क्षेत्र की पहली आधुनिक ओपीजी (ओर्थोपैंटोमोग्राम) मशीन स्थापित की गई है।

खेरागढ़ कस्बे के दीनानाथ ओरल एंड डेंटल क्लिनिक में अब क्षेत्र की पहली ओपीजी (ओर्थोपैंटोमोग्राम) मशीन स्थापित की गई है।

इस अत्याधुनिक मशीन से पूरे मुँह, जबड़े, हड्डियों और साइनस की जांच एक ही स्कैन में की जा सकेगी।

क्लिनिक के संचालक डॉ. आदित्य प्रकाश पाठक (बीडीएस, एमडीएस) ने बताया कि इस तकनीक से दाँतों की जड़ों, फ्रैक्चर, संक्रमण तथा छिपी बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सकता है।यह सुविधा इम्प्लांट, ऑर्थोडॉन्टिक व सर्जिकल उपचार के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी।इस मशीन से एक ही स्कैन में पूरे मुँह, जबड़े, हड्डी, टीएमजे और साइनस की सटीक 2डी डिजिटल इमेजिंग प्राप्त की जा सकती है।

क्लिनिक में आये लोगों ने बताया कि अब इस सुविधा के शुरू होने से दाँतों की अत्याधुनिक और सटीक जांच के लिए आगरा या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।