बालको क्षेत्र की समस्याओं पर भड़के नेता प्रतिपक्ष— कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको/कोरबा - वेदांता समूह के भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की लापरवाह कार्यप्रणाली के खिलाफ नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बालको प्रबंधन द्वारा जनहित की अनदेखी और क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। कृपाराम साहू ने कहा कि बालको प्रबंधन सिर्फ कंपनी के मुनाफे पर ध्यान दे रहा है, जबकि क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार बढ़ता प्रदूषण, आवागमन में बाधा और सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं इस लापरवाही का परिणाम हैं। ज्ञापन में प्रमुख रूप से तीन गंभीर मुद्दे उठाए गए हैं। पहला, बालको चेकपोस्ट फाटक जो प्रतिदिन कई-कई घंटे बंद रहता है। इससे कोरबा-बालको मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। एंबुलेंस, स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ओवरब्रिज निर्माण की मांग की गई है।

दूसरा मुद्दा रिस्दा, परसाभांठा से रूमगरा होते हुए दर्री तक की सड़क से जुड़ा है, जो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग से बालको की राखड़ और कोयला परिवहन करने वाली भारी-भरकम गाड़ियां ओवरलोड होकर गुजरती हैं। खुले ट्रकों से उड़ने वाली राखड़ से प्रदूषण फैल रहा है और आमजन का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। तीसरा मुद्दा कोयला डंपिंग से फैलते प्रदूषण का है। बालको बेलगिरी बस्ती के पास प्लांट की बाउंड्रीवॉल के किनारे कोयले का विशाल ढेर लगा दिया गया है। इससे धूल उड़कर आस-पास के घरों में जा रही है और लोगों को सांस संबंधी बीमारियां हो रही हैं। इसके बावजूद बालको प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। कृपाराम साहू ने कलेक्टर से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि समय पर सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।