13-14 नवंबर की रात में 4 घंटे के लिए रांधेजा स्थित रेलवे फाटक नं. 15 सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा

13-14 नवंबर की रात में 4 घंटे के लिए रांधेजा स्थित रेलवे फाटक नं. 15 सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के गांधीनगर हाईवे से मानसा के बीच स्थित रांधेजा रेलवे फाटक नं.15 दिनांक 13-14 नवंबर 2025 की रात में 4 घंटे के लिए सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा।

आदरज मोटी-विजापुर रेलवे लाइन गेज परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित मशीन टेंपिंग कार्य हेतु गांधीनगर हाईवे से मानसा के बीच रांधेजा स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 15 दिनांक 13 नवंबर 2025 को रात्रि 23.00 बजे से 13 नवंबर 2025 को 03.00 बजे तक 4 घंटे के लिए सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा