सारथी समाज जिला रायगढ़ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न

सारथी समाज जिला रायगढ़ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह

रायगढ़,टीकाराम सारथी प्रांतीय प्रवक्ता व सम्प्रति सामाजिक कार्यकर्ता के मुख्य आतिथ्य एवं चीनी लाल सारथी प्रमुख समाजसेवी जिला रायगढ़ के अध्यक्षता में नवगठित सारथी समाज सेवा समिति रायगढ़ जिला अंतर्गत सातों विकास खण्ड के समस्त पदाधिकारियों का अभियंता भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि टीकाराम सारथी ने अपने उद्बोधन में समाज को संबोधित करते हुए कहा- कि वर्तमान परिवेश में हमारा समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक व शैक्षणिक दृष्टिकोण से आज भी अत्यंत पिछड़ा हुआ है जिसका प्रमुख कारण सामाजिक एकता के साथ-साथ शिक्षा व संगठन का अभाव है।

विशिष्ट अतिथि श्री सुखराम सारथी ने कहा कि सामाजिक रीति-रिवाजों,कुरितियों को त्याग कर सामाजिक संगठन के मुख्य धारा में जुड़कर ही अपने जीवन को सार्थक बना सकता है।

विशिष्ट अतिथि श्री गंगाधर सोनवानी जी ने सामाजिक एकजुटता के साथ वर्तमान परिस्थितियों के अनुकुल सामाजिक न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण कुमार सागर ने सामाजिक चुनौती का सामना कर आगे बढ़ते रहने के लिए आव्हान किया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीता सारथी ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के कथन को उद्धृत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि *"भले ही एक रोटी कम खाओ, मगर बच्चों को जरुर पढ़ाओ।"*
जिला अध्यक्ष श्री रंजीत सोनवानी द्वारा सामाजिक समरसता पर जोर दिया गया।
जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सरोज सोनवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा और रोजगार पर ध्यान केंद्रित करने कहा गया उन्होंने कहा कि -सारथी समाज की महिलाओं को एकजुट कर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए हमें सजग रहना होगा।
उक्त शपथ ग्रहण समारोह का सफल संचालन प्रांतीय मिडिया प्रभारी शंकर सुमन द्वारा किया गया।