डिप्टी सीएम के भ्रष्टाचार पर दिए बयान पर भाजपा विधायक का तंज, हरदोई के गोपामऊ विधायक बोले- फिर तो 99 प्रतिशत अधिकारी जेल चले जाएंगे, बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं

हरदोई। भाजपा विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान पर तंज कसते हुए ऐसा कमेंट किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और चर्चाओं का विषय बन गया।
दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लखनऊ के बख्शी तालाब ब्लॉक के उसरना गांव पहुंचे थे। यहां आयोजित चौपाल में उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो लोग सीधे उन्हें बताएं, ताकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजा जा सके।
डिप्टी सीएम का यह बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हरदोई के गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने उस पर एक चुटीला तंज कस दिया। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा ?फिर तो 99 प्रतिशत अधिकारी जेल चले जाएंगे।?
उनका यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने इसे व्यवस्था पर करारा व्यंग्य बताया, तो कुछ ने विधायक की ईमानदार अभिव्यक्ति की सराहना की। वहीं कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक तौर पर असहज टिप्पणी भी कहा।
भले ही विधायक श्याम प्रकाश ने यह बात मज़ाकिया लहजे में कही हो, लेकिन उनके इस बयान ने सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की वास्तविकता पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया है।
गौरतलब है कि विधायक श्याम प्रकाश अक्सर अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्टों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह इससे पहले भी कई बार सरकार, अफसरशाही और पार्टी नेताओं की कार्यशैली पर टिप्पणी कर चुके हैं। इस बार भी उनका यह बयान व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर करने वाला माना जा रहा है।