मुरादाबाद ट्रांसफार्मर में सुबह 4:30 बजे लगी आग घटना पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी......

https://x.com/CMOfficeUP?t=4sBe2d8fRKa2UiyDQt_L5g&s=09

मुरादाबाद में सोमवार को तड़के सुबह 4:30 बजे क्षेत्राधिकारी कटघर कार्यालय के पास स्थित ट्रांसफार्मर व फल के ठेले मे लगी आग जैसी ही इसकी सूचना मुरादाबाद अग्निशमन विभाग को मिली तत्काल प्रभाव से कटघर फायर स्टेशन से गाड़ी को रवाना किया गया और साथ ही सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंच गए और आग को बुझाया और आस पास में भी समान को बचाया गया।