जब जुनून हो सच्चा, तो जीत तय होती है श्रावस्ती के योद्धाओं को सलाम!

उन्नाव महोत्सव में आयोजित नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में श्रावस्ती जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 8 से 9 नवम्बर तक उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड में उन्नाव महोत्सव कमेटी और मिक्स मार्शल आर्ट फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।श्रावस्ती से चयनित चार खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। नितिन पटवा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि आदर्श तिवारी, मानस मिश्रा और आकाश पांडेय ने रजत पदक जीतकर श्रावस्ती का परचम लहराया।विजेता खिलाड़ियों को जिला न्यायाधीश, नगर न्यायाधीश तथा आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं खिलाड़ियों के कोच सूर्य प्रकाश पांडेय को भी उनके उत्कृष्ट प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया।इन पदकों के साथ श्रावस्ती जिले का गौरव एक बार फिर बढ़ गया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले में खुशी और गर्व की लहर है। स्थानीय खेल प्रेमियों ने इन युवा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।