हरदोई में हॉकी के नाम पर धोखाधड़ी, खिलाड़ियों से वसूली का आरोप, सीडीओ ने जांच के दिए आदेश

हरदोई। जिले में हॉकी खेल के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति, जिसने कभी हॉकी नहीं खेली, खुद को हॉकी इंडिया का हरदोई सचिव बताकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पर कब्जा जमाए बैठा है। खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा से की, जिसके बाद उन्होंने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।
खिलाड़ियों का कहना है कि आरोपी व्यक्ति कई खेल संगठनों का स्वयंभू पदाधिकारी बनकर प्रतियोगिताओं के आयोजन और ट्रॉफी की आपूर्ति तक का कार्य अपनी दुकान से कर रहा है। इससे न केवल खिलाड़ियों को ठगा जा रहा है बल्कि स्टेडियम के अधिकारी और प्रशिक्षक भी उसकी मनमानी से परेशान हैं।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, टूर्नामेंट के नाम पर विभिन्न जिलों की टीमों से हजारों रुपये वसूले गए, पर न तो मैच आयोजित किए गए और न ही रहने या खाने की व्यवस्था की गई। झांसी, रामपुर, बनारस और जयपुर से आई अंडर-19 टीमों ने बताया कि उनसे करीब 13 हजार रुपये लिए गए, लेकिन कोई सुविधा नहीं मिली।
जिलाधिकारी अनुनय झा की अनुपस्थिति में खिलाड़ियों ने सीडीओ सान्या छाबड़ा से मिलकर लिखित शिकायत सौंपी। सीडीओ ने स्पोर्ट्स ऑफिसर मंजू शर्मा को जांच सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
स्पोर्ट्स ऑफिसर मंजू शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान गोपाल नारायण मिश्रा के रूप में हुई है, जो हरदोई क्रिकेट एसोसिएशन का सचिव भी है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।