हरदोई में बच्चों के विवाद ने लिया खतरनाक मोड़, फायरिंग में रास्ते से गुजर रहा युवक घायल, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के वाजिदखेल मोहल्ले में शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों के मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान रास्ते से गुजर रहा एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 बजे वाजिदखेल मजार के पास अदनान उर्फ पुष्पराज पुत्र अंसार उर्फ लालबत्ती और सरफराज के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते बड़ों के बीच पहुंच गया, जिसके बाद गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच अदनान उर्फ पुष्पराज ने तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे हाफिज पुत्र नजीर के हाथ और पेट में छर्रे लग गए, जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर शाहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा।
एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे वाजिदखेल मोहल्ले में फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच में पाया गया कि अदनान और सरफराज की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई थी, जिसके बाद विवाद हुआ और दोनों पक्षों ने अपने समर्थकों को बुला लिया। अदनान के कुछ समर्थक छत पर चढ़ गए और वहां से फायरिंग की।
एएसपी ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, केवल सतही जख्म हैं। किसी को फायरिंग से कोई हानि नहीं हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।