हरदोई में पुलिस कस्टडी से फरार किशोर का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों ने लगाया एनकाउंटर का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस कस्टडी से फरार किशोर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजनों ने पुलिस पर एनकाउंटर कर शव फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है, वहीं पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच की बात कही है।
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के शुगर मिल कॉलोनी निवासी लक्ष्य मिश्रा पुत्र पवन कुमार का है, जिसका शव बघौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिला। सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी अंकित मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों से बातचीत की।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लक्ष्य को पहले कस्टडी से भगाने की कहानी बनाई और फिर एनकाउंटर कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मृतक की मां दीपमाला ने बताया कि उनके पुत्र को मानसिक समस्या थी और वह कई बार घर से बाहर निकलकर लोगों से झगड़ा कर लेता था। उन्होंने कल ही पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बेटे के इलाज और सुरक्षा की मांग की थी।
मृतक के भाई गौरव ने बताया कि वह जब नाश्ता देने कोतवाली गया तो पुलिस ने कहा कि लक्ष्य कस्टडी से फरार हो गया है, कुछ घंटों बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पर लगाए गए आरोपों से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।