हरदोई के बिलग्राम सीएचसी में बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन देने का आरोप, खुद को स्टाफ बताने वाला प्राइवेट कर्मचारी हुआ फरार

हरदोई। बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम गनीपुर निवासी राजकुमार पुत्र सूरज प्रसाद (65 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक निजी कर्मचारी ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक, राजकुमार के गले में छाले थे और घर पर समस्या बढ़ने पर वे सुबह करीब सात बजे उन्हें सीएचसी बिलग्राम लेकर आए थे। अस्पताल पहुंचने पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसी दौरान सीएचसी के एक प्राइवेट कर्मचारी ने खुद को स्टाफ बताकर इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद मरीज की हालत अचानक खराब हो गई। जब डॉक्टर को बुलाने की बात हुई, तो वह कर्मचारी मौके से फरार हो गया।
सूचना पर डॉक्टर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि बाद में डॉक्टर ने लीपापोती करते हुए रजिस्टर में रेफर दर्ज कर दिया।
घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस सीएचसी पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, मृतक के परिजनों ने किसी के विरुद्ध कार्रवाई करने या पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को लेकर घर चले गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएचसी बिलग्राम में लंबे समय से डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं, और अधिकतर काम प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा है। घटना के बाद सीएचसी प्रभारी पर लापरवाही छिपाने के आरोप लग रहे हैं।