पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0, आगामी 11 एवं 12 नवम्बर को सभी जनपद पंचायतों में लगेंगे शिविर

रायगढ़, 6 नवम्बर 2025। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिले में पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0 के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी इसइसी माह के 11 और 12 नवम्बर 2025 को जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालयों में आयोजित होंगे।

यह अभियान भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है। इसमें पेंशनरों को अपने जीवन प्रमाण-पत्र को डिजिटल माध्यम से घर बैठे या नजदीकी शिविरों में आसानी से प्रस्तुत करने की सुविधा मिलेगी।

डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र 4.0 संस्करण फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर आधारित है, जिसके माध्यम से पेंशनर अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सीधे प्रमाण-पत्र बना सकते हैं। इस तकनीक से जीवन प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया और अधिक सरल, पारदर्शी एवं सुरक्षित बन गई है।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविरों में विद्युत, इंटरनेट, बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जिले के सभी पेंशनरों को डिजिटल सेवा का लाभ दिलाना है,ताकि किसी को भी प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय है कि भारतीय डाक सेवा द्वारा संचालित यह दो दिवसीय अभियान पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में डिजिटल सुविधा और पारदर्शिता की दिशा में नया अध्याय जोड़ने जा रहा है।