हरदोई में पिता-पुत्रों की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल, गंगा स्नान को जा रहे थे

हरदोई। कार्तिक पूर्णिमा के दिन हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुरसा थाना क्षेत्र के बिलग्राम मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता और उनके दो बेटों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता और एक पुत्र की ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान देहात कोतवाली क्षेत्र के भरिगवां के मजरा हरिसिंगपुर निवासी सुंदरलाल (45) और उनके पुत्र पारुल (22) के रूप में हुई है। घायल पुत्र का नाम अमर सिंह (18) है। बताया गया कि सुंदरलाल परचून की दुकान पर काम करते थे। बुधवार सुबह वे अपने दोनों बेटों के साथ गंगा स्नान के लिए बाइक से निकले थे।
जब वे बिलग्राम रोड स्थित मलिहामऊ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपी-112 पुलिस टीम ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज हरदोई पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने सुंदरलाल और पारुल को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया, जबकि अमर सिंह का उपचार जारी है।
थानाध्यक्ष सुरसा सुनील मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, और दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक की पहचान कर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार देर शाम जब दोनों के शव गांव पहुंचे, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। परिवार में कोहराम मच गया और हर आंख नम हो उठी।