निबंध तथा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता 2025 में चयनित बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह

उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से निबंध तथा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता 2025 में चयनित किये गये बच्चों का नकद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्पंदन अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में किया गया।

इस संबंध में अवगत कराना है कि संगठन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के समस्त अराजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता 14 सितंबर तथा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता 21 सितंबर को तीन ग्रुपों में आयोजित करायी गयी थी।

इस अवसर पर मुख्यालय स्तर पर चयनित बच्चों को संगठन की अध्यक्षा हिमा चौहान सिंह द्वारा प्रत्येक ग्रुप के बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सांत्वना तथा स्पेशल नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण-पत्र भी दिये गये।इस अवसर पर संगठन की सचिव साधना कुमार,सुप्रिया सिन्हा,भावना सिंह,श्रुति सचान,सुनीता भारती,आयुषी भटनागर,किरण जयसवाल,युसरा यूसुफ,प्रीति गुप्ता,साधना गुप्ता,शोफिया के साथ साथ संगठन की अन्य सदस्यायें उपस्थित रहीं।