हरदोई में महिला से अभद्रता व मारपीट, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, जांच में घर से मिला प्रेमी जोड़ा

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेलवे गंज में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मारपीट की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची पुलिस को एक मकान के भीतर युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया और उनके परिजनों को सूचना दी।
मामले की शुरुआत उस समय हुई जब एक महिला अपने घर जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी विक्की गुप्ता पुत्र रामादीन गुप्ता ने कथित रूप से अभद्र टिप्पणी कर दी। विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी और विवाद हो गया। महिला ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक के घर पर अक्सर संदिग्ध गतिविधियां होती रहती हैं। इस पर पुलिस ने युवक को बुलाकर मकान का ताला खुलवाया। अंदर एक युवक और युवती को संदिग्ध अवस्था में देखकर पुलिस द्वारा दोनों को थाने लाया गया। पूछताछ में दोनों ने खुद को आपसी मित्र बताया।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि डॉयल 112 पर महिला से अभद्रता व मारपीट की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। और मामले में जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित युवक फर्जी तरीके से होटल जैसी गतिविधियों में लिप्त रहता है। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।