हरदोई डीएम ने भाजपा नेताओं के फोटो लगे बैनर को पकड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग, कहा- डीएम पूरे जिले के हैं, किसी दल के नहीं

हरदोई। जिले की राजनीति उस समय गरमा गई जब जिलाधिकारी अनुनय झा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के फोटो लगे बैनर को पकड़े नजर आए। यह कार्यक्रम कथित तौर पर भाजपा द्वारा आयोजित बताया जा रहा है।
इस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी भाजपा के नहीं, बल्कि पूरे जिले के डीएम हैं। उनके द्वारा ऐसा कृत्य किया जाना न केवल सभी राजनीतिक दलों, बल्कि आम जनता को भी हतोत्साहित करता है।
विक्रम पांडेय ने आगे कहा कि भाजपा भले सत्ता में हो, लेकिन जनता का केवल एक-तिहाई मत उन्हें मिला है, बाकी दो-तिहाई विपक्ष को। ऐसे में प्रशासन को निष्पक्ष रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और प्रमुख सचिव (कार्मिक) को पत्र भेजा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम जब घर से निकलते हैं तो मानसिक रूप से तैयार रहते हैं। हम फांसी, हत्या या किसी मुकदमे से नहीं डरते। संविधान की रक्षा के लिए जान भी देनी पड़ी तो देंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका वे अंतिम सांस तक पालन करेंगे और 50 लाख हरदोईवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।
इस पूरे प्रकरण ने जिले की राजनीति में नई बहस को जन्म दे दिया है।