हरदोई में बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर की पिता की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, पैसे के लेनदेन का था विवाद

हरदोई। जिले के शाहाबाद क्षेत्र में पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बीते दिनों ग्राम आगमपुर तिराहा, मुरीदापुर निवासी रामसुरेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। अब पुलिस जांच में सामने आया है कि इस जघन्य हत्या की साजिश खुद उनके बेटे विवेक कुमार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रची थी।
थाना शाहाबाद पुलिस के अनुसार, 3/4 अक्टूबर की रात विवेक के पिता रामसुरेश दुकान पर सो रहे थे। उसी दौरान विवेक और उसके साथी अमन कुमार तथा एक बाल अपचारी ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मृत समझकर दुकान से 100 मीटर दूर धान के खेत में फेंक दिया। बाद में इलाज के दौरान रामसुरेश की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में गठित टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो लकड़ी के डंडे, एक लोहे का सरिया, एक मोबाइल फोन और ₹1.60 लाख नकद बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी बेटे विवेक ने बताया कि उसके पिता ने खेत बेचने के बाद प्राप्त रकम अपने पास रखी थी और वह उसे विवेक के बड़े भाई की पत्नी को देना चाहते थे। जब विवेक ने रुपये मांगे तो पिता गाली-गलौज करते थे। इसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ पिता की हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद आरोपियों ने घटना को चोरी का रूप देने के लिए पास की एक दुकान का ताला तोड़कर सामान बिखेर दिया।
सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक/सीओ शाहाबाद राज नारायण ने बताया कि पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, अन्य की तलाश की जा रही हैं।