दक्षिण रेलवे पर किया जा रहा है तकनीकी कार्य रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी

सुगम रेल संचालन हेतु दक्षिण रेलवे पर किया जा रहा है तकनीकी कार्य

रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी

दक्षिण रेलवे द्वारा माह नवम्बर में मदुरै, तिरूवनंतपुरम एवं पालक्काड मण्डलों पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 06.11.25, 13.11.25 व 20.11.25 को मदुरै से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मानामदुरै-करैक्कुडि-तिरूच्चिराप्पल्लि होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मानामदुरै, शिवगंगा, करैक्कुडि, पुदुक्कोट्टै स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम उत्तर-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को तिरूवनंतपुरम उत्तर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग आलप्पुझा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा आलप्पुझा व एर्नाकुलम स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 27.11.25 को मदुरै से अपने निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा जो दिनांक 09.11.25 व 16.11.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा दक्षिण रेलवे पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।

2. गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम उत्तर-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 29.11.25 को तिरूवनंतपुरम उत्तर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा दक्षिण रेलवे पर 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।