श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान, शाखा रानी का 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान, शाखा रानी का 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा ? ?शिक्षा ही समाज की सशक्त नींव, युवाओं को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का लक्ष्य रखना चाहिए?

रानी (पाली)।

पाली जिले के रानी?देसूरी मार्ग स्थित श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान, शाखा रानी ? वरकाणा परिसर में रविवार को संस्थान का 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता मुन्नालाल मेंशन (अध्यक्ष, श्री रघुनाथ पीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास ढालोप धुणी) ने की।

विशिष्ट अतिथियों में प्रतापराम गोयल (जिलाध्यक्ष श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान?पाली), सूरज गेहलोत सालरिया (चाइल्ड विजन फाउंडेशन, मुंबई), चेतन मोबारसा धनला, भोमाराम जोगसन डुठारिया, घीसाराम बामणिया (पूर्व बीडीओ), दुदाराम बोस घेनड़ी, सुगनचंद मंडार (विभागाध्यक्ष, शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्रालय राजस्थान), गोपाराम भाटी, लच्छाराम परिहार, हरिराम परिहार,छगनलाल माधोकी, गौभक्त पुखराज लहवा कालब कला सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था संस्थान अध्यक्ष दीपाराम बागरेचा के नेतृत्व में की गई, जबकि संयोजन की जिम्मेदारी भानाराम जयपाल ने निभाई।

कुल 105 प्रतिभाओं का सम्मान, चार को गोल्ड व छह को सिल्वर मेडल

संयोजक भानाराम जयपाल ने बताया कि इस वर्ष कुल 105 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कक्षा 12वीं में जयश्री पुत्री श्रवण कुमार माधोकी वणदार ने 95.60% अंक के साथ छात्रा वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं लक्ष्मण पुत्र खरताराम (पूनाड़िया) ने 94% अंक प्राप्त कर छात्र वर्ग में गोल्ड जीता।

कक्षा 10वीं में महिमा पुत्री रमेश कुमार परिहार (बूसी) ने 89.50% व अभिषेक पुत्र नथाराम (नादाना जोधान) ने 87.50% अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

सिल्वर मेडल विजेताओं में 12वीं विज्ञान वर्ग से संजना पुत्री अशोक कुमार (गुड़ा गंगान) ? 95% व निखिल परिहार पुत्र प्रवीण कुमार (भादरलाऊ) ? 93.20% अंक के साथ शामिल रहे।

कला वर्ग में ऋदिशा बोस (जीवंद कला) ? 93.20% एवं चंद्रपाल रांगी (गुड़ा मेहराम) ? 88% अंक के साथ रजत पदक से नवाजे गए।

कक्षा 10वीं में रवीना पुत्री बाबूलाल पालरेचा (किरवा) ? 87.83% व दिव्यांशु पुत्र शुभाषचंद्र मैंसन (ढारिया) ? 87% ने रजत पदक प्राप्त किया।

प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, गोल्ड?सिल्वर मेडल, स्मृति चिन्ह, फाइल फोल्डर, बैग एवं ?घर-घर संविधान? पुस्तिका प्रदान की गई। गोल्ड मेडल के भामाशाह बदामीदेवी पत्नी नारायणलाल राठौड़ (श्रीसेला) एवं महेन्द्र पुत्र चुन्नीलाल दहिया (सोडावास) रहे, वहीं सिल्वर मेडल की व्यवस्था रामलाल पुत्र वेलाराम बागरेचा बिजोवा द्वारा की गई।

अतिथियों व भामाशाहों का हुआ बहुमान

सभी अतिथियों व भामाशाहों का पुष्पमाला, साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष दीपाराम बागरेचा, सचिव वालाराम पारंगी, कोषाध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ सहित पूर्व अध्यक्ष पुखाराम वागोणा, बुद्धाराम परिहार, खीमाराम परमार, ढलाराम चौहान, दलपत खारड़ा अध्यक्ष, विश्व ज्ञानदीप शिक्षा एवं शोध संस्थान वरकाणा, मगाराम सोनल, हँसाराम हटेला तथा अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।

सांसद नीरज डांगी का समाज के नाम संदेश :-

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने अपने संबोधन में कहा ?

>शिक्षा ही समाज की प्रगति की सबसे मजबूत नींव है। हमें अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वे प्रशासनिक, तकनीकी, और सामाजिक क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका निभा सकें। समाज तभी सशक्त होगा जब उसकी युवा पीढ़ी शिक्षित और आत्मनिर्भर बनेगी।?

उन्होंने संस्थान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ? ऐसे आयोजन समाज में शिक्षा और आत्मसम्मान की चेतना जगाने का कार्य करते हैं।?

साथ ही सांसद डांगी ने संस्थान में आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा भी की।

संस्थान अध्यक्ष दीपाराम बागरेचा ने व्यक्त किया आभार

समारोह के समापन पर अध्यक्ष दीपाराम बागरेचा ने समस्त भामाशाहों, अतिथियों एवं समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ?:

?आपका सहयोग ही समाज की प्रगति की प्रेरणा है। जब तक समाज के लोग एकजुट रहेंगे, शिक्षा और सम्मान की यह परंपरा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।

मंच संचालन : खरताराम गेहलोत, कन्हैया भाटी व गोरधन भटनागर ने किया।

इस मौके पर तुलसाराम मकवाना, मनाराम परमार, रमेश राणावत, रामलाल परिहार, हंसराज जोया, बाबूलाल मैंसन, सुकनराज अणकिया, छोगाराम राणावत, पुनाराम जोया, सोहनलाल सोलंकी, भँवरलाल पुच्छल, चुन्नीलाल वागोणा, ढलाराम भाटी, शिवलाल सेजु, खीमाराम सेजु, विरमराम रमेया, पर्यावरण प्रेमी सोहनलाल जोगावत, मोहनलाल सोनल (मनहंस), छगनलाल हटेला, नेनाराम गोयल, बाबूलाल सोलंकी, मानाराम राठौड़, अरविन्द भटनागर, जसाराम आगलेचा, मांगीलाल रांगी, उम्मेदराम बोस, ताराचंद बोस, वालाराम सोलंकी, मोहनलाल विरायस, भरत कुमार बागरेचा, ओमप्रकाश आदरा, खरताराम गेहलोत, गोविन्द मोबारसा, जुगलकिशोर बावल, दिनेश मेघवाल आबूरोड़, बाबूलाल सोलंकी,अशोक कड़ेला निम्बाड़ा, सोहनलाल मैंसन,भँवरलाल सोनल, प्रकाश हटेला, दिलीप आदरा, महेन्द्र गेहलोत, रमेश राठौड़ जैतपुर, चमनाराम परिहार, मांगीलाल परमार सहित समाज बंधु, संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।