* लोक आस्था का महापर्व = छठ पूजा *

साउथ दिल्ली/ 27/10/2025

रिपोर्टर ओम हरि

छठ पर्व

लोक आस्था और अटुट विश्वास का महाहपर्व हर बर्ष कि तरह इस बर्ष भी कार्तिक महिना के षष्ठी तिथि को दिनांक 27/10/2025 सोमवार को संध्याकालीन अर्घ और मंगलवार को सुबह के अर्घ देकर "श्री सुर्यदेव छठ पुजा समीति " राजपुर खुर्द द्वारा पुरे हर्षोउल्लाश से मनाया गया इस मौके पर समाज के सभी सम्मानित व्यक्ति पूर्णसहयोग भाव से उपस्थिति रहे और सभी ने मिलजुलकर इस भावनात्मक पर्व को हर्षोल्लास से मनया।।

आज के परिवेश में इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि इस पर्व प्रकृति के प्रति लोगों का लगाव बढ़ता है इस पर्व में प्रयोग में लाये जाने वाले सभी सामाग्री प्राकृतिक होता है। श्रद्धा के साथ श्रद्धापूर्ण मनाया गया पर्व , छठ पूजा ।