उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया जा रहा है सतर्कता जागरूकता सप्ताह

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया जा रहा है सतर्कता जागरूकता सप्ताह

सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा से हुआ सप्ताह का शुभारंभ

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत रेल कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार मुख्य सतर्कता आयुक्त के आदेशानुसार इस वर्ष 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक"सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी"थीम पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर इस अभियान का शुभारंभ सोमवार 27 अक्टूबर को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा से हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए साथ मिलकर कार्य करने तथा सभी कार्य सतर्क होकर सदैव ईमानदारी तथा सत्य निष्ठा से करने की प्रतिज्ञा दिलवाई। अपर महाप्रबंधक के साथ वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री शिवेंद्र मोहन तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों द्वारा बनाए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार दिनांक 28.10.2025 रेल कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी । दिनांक 29.10.2025 को मुख्यालय के सभागार में "सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस, डीआईजी-एसीबी रहेंगी।गुरुवार 30.10.2025 को रेल कर्मचारियों द्वारा काव्य पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी।