शादी के 9 महीने बाद पति की हत्या की साजिश, प्रेम संबंध में बाधक बने पति को हटाने का प्रेमी के साथ बनाया प्लान, पुलिस ने जानलेवा हमले की मास्टरमाइंड आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर 2025। सिमगा पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा करते हुए एक महिला को अपने पति की हत्या करवाने की सुनियोजित योजना बनाने और उस पर प्राणघातक हमला करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपी पत्नी निशा कुंभकार (26 वर्ष) ने अपने फरार प्रेमी के माध्यम से इस जानलेवा हमले को अंजाम दिलाया।पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना सिमगा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी निशा कुंभकार को हिरासत में लिया।

ऐसे रची गई थी साजिश:

पुलिस को 26 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी सुनील कुमार कुंभकार के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। पूछताछ में सामने आया कि निशा कुंभकार का अपने पति उमाशंकर कुंभकार के साथ 9 माह पूर्व विवाह हुआ था, लेकिन शादी से पहले ही उसका एक व्यक्ति से प्रेम संबंध था। शादी के बाद प्रेमी से मिलने-जुलने में आ रही परेशानी के चलते निशा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति उमाशंकर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार, 25 अक्टूबर 2025 को निशा ने अपने प्रेमी को सिमगा बुलाया। शाम करीब 7:30 बजे, निशा ने पति उमाशंकर को फोन किया और किसी परिचित को पैसों की जरूरत बताकर उसे बेमेतरा पुराना पुल के पास भेजा। पहले से तैयार प्रेमी आरोपी ने वहाँ पहुँचकर धारदार वस्तु से उमाशंकर कुंभकार पर प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

आरोपी पत्नी निशा कुंभकार ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसके खिलाफ थाना सिमगा में धारा 109, 61(2) क बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि फरार प्रेमी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।