अवैध चिरान के लिए घर में लगा दी आरा मिल

वन अमले की दबिश से हुआ खुलासा, मशीन जब्त कर अवैध चिरान को किया बरामद

रायगढ़। जिले के रेंगालपाली सर्किल में फर्जी आरा मिल का संचालन किया जा रहा था। एक युवक अपने घर में लकडिय़ों की अवैध चिराई कर रहा था। सूचना मिलने पर वन अमले ने मौके पर दबिश देकर मशीन को उखाडक़र जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात वन विभाग को सूचना मिली कि रेंगालपाली सर्किल के ग्राम बरपाली के डीपापारा में फर्जी आरा मिल चल रही है। सूचना मिलते ही उडऩदस्ता समेत वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। वहां पर अलग-अलग प्रजातियों की लकडिय़ां चिराई के लिए रखी हुई मिलीं। आरा मिल संचालक जगदीश बसंत से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा सका और टालमटोल करने लगा। इससे स्पष्ट हुआ कि आरा मिल फर्जी तरीके से संचालित की जा रही थी।

मशीन को उखाडक़र जब्त किया

वन अमले ने लकड़ी चिराई की मशीन को उखाडक़र जब्त कर लिया है। मौके से विभिन्न प्रजातियों की लकडियां भी बरामद की गईं, जिनका मूल्यांकन किया जाएगा। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

जांच की जा रही है- रेंजर

रेंजर हेमलाल जयसवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल जांच की गई। मौके पर आरा मिल से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। लकडियां भी बरामद की गई हैं, जिनका आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध आरा मिलों और लकड़ी कटाई पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और कार्रवाई जारी रहेगी।