शिक्षा के मंदिर में अमानवीय व्यवहार- शिक्षिका पर दूसरी कक्षा के छात्र से मारपीट व अनैतिक हरकत का आरोप…

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)-केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4, गोपालपुर में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। यहां दूसरी कक्षा में अध्ययनरत मासूम छात्र शौर्य श्रीवास के साथ विद्यालय की शिक्षिका चंचल मैडम द्वारा मारपीट, धमकी और अनैतिक व्यवहार करने का सनसनीखेज आरोप लगा है।पीड़ित छात्र के पिता संजू श्रीवास ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर और दर्री थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है तथा शिक्षिका के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब शिक्षिका ने बच्चे पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिए, जिससे उसके गाल और कान सूज गए। परिजन जब शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आरोप यह भी है कि 17 अक्टूबर को छुट्टी के बाद शिक्षिका ने छात्र को वैन से उतारकर फिर से मारा और धमकी दी कि यदि उसने घर में बताया तो ?भविष्य बर्बाद कर दूंगी।?परिजनों का कहना है कि संबंधित शिक्षिका पूर्व में भी बच्चे के साथ अनुचित हरकतें कर चुकी है, जिससे छात्र भयभीत है और अब स्कूल जाने से इनकार कर रहा है।स्थानीय अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं, जिला शिक्षा विभाग की चुप्पी इस पूरे मामले पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है ?क्या शिक्षा विभाग मासूम के साथ हुए अन्याय पर कार्रवाई करेगा या फिर इस शर्मनाक घटना को दबाने का प्रयास किया जाएगा?