शातिर चोर गिरफ्तार 

शातिर चोर गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर
जिले में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में उ.नि. इसहाक खान व टीम ने मुखबिर की सूचना पर जमुनीपुर पुल के पास तीन शातिर वाहन चोर?मोनू सोनी, मो. साहिल व राहुल मोदनवाल?को चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस सहित पकड़ा...अभियुक्तों की निशानदेही पर बहाउद्दीनपुर मोड़ की झाड़ियों से तीन और मोटरसाइकिलें (HF डीलक्स, पल्सर, व एक अन्य बाइक) बरामद हुईं! सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया!!✍🏻