प्रयागराज-मिर्जापुर एवं प्रयागराज-मानिकपुर खंड में त्योहारों की भीड़ के दृष्टिगत किए गए निरीक्षण

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज मंडल द्वारा त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत रेल सेवाओं को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए स्टेशनों एवं ट्रेनों में सतत निरीक्षण किए जा रहे हैं । निरीक्षण के दौरान स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय, साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति एवं प्लेटफार्मों पर यात्रियों की सुविधाओं को चेक किया जा रहा है ।प्रयागराज मण्डल में त्योहारों के मद्देनज़र यात्रियों की अधिकता को देखते हुए ट्रेनों में उचित टिकट जांच, भीड़ नियंत्रण, तथा यात्रियों को सहायता प्रदान करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं । स्टेशन एवं गाड़ियों में यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए मंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष से निरंतर निगरानी की जा रही है ।प्रयागराज मण्डल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के सुपरविजन में प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज-मिर्जापुर खंड में निरीक्षण किया । रेलवे प्रशासन द्वारा टिकट निरीक्षकों को निर्देश दिए कि बिना टिकट यात्रा पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा अवैध यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की जाए । सहायक वाणिज्य प्रबंधक/सामान्य ने गाड़ी संख्या 15657 दिली जंक्शन-कामाख्या, ब्रह्मपुत्र मेल में निरीक्षण के दौरान पैंट्री कर में खानपान व्यवस्थाओं को चेक किया और यात्रियों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना और समाधान हेतु आश्वासन दिया । सहायक वाणिज्य प्रबंधक/सामान्य ने मिर्ज़ापुर स्टेशन पर आयोजित अमृत संवाद कार्यक्रम में स्टेशन कर्मचारियों से संवाद कर स्वच्छ भारत मुहिम में उनके अहम योगदान को रेखांकित कर उनके कार्य की सराहना की । इस अमृत संवाद कार्यक्रम में स्टेशन एवं रेल परिसर को और अधिक स्वच्छ रखने हेतु फीड बेक एवं सुझाव भी नोट किए ।

इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट,कृष्ण कुमार ने प्रयागराज प्रयागराज-मानिकपुर खंड में निरीक्षण किया । सहायक वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट, इंटरसिटी को सघनता से चेक कर बिना टिकट वाले यात्रियों को प्रभारित किया गया एवं सतर्कतापूर्वक कार्य करने के लिए कहा गया । इस निरीक्षण के दौरान माणिकपुर स्टेशन पर खानपान स्टालों पर खानपान व्यवस्थाओं को चेक किया एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए बताया गया । सहायक वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट ने अमृत संवाद अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों से बातचीत की एवं उनके कार्य की सराहना की । इस अमृत संवाद कार्यक्रम में स्वच्छता के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेषित किया ।

रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे त्योहारों के दौरान यात्रा करते समय उचित टिकट लेकर यात्रा करें, स्टेशन एवं गाड़ियों में पर स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखें और रेलवे द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें.