प्रयागराज मंडल के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर हुए क्यूआर कोड (डिजिटल भुगतान) सुविधा से युक्त

प्रयागराज मंडल के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर हुए क्यूआर कोड (डिजिटल भुगतान) सुविधा से युक्त

प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों पर डिजिटल भुगतान की सुविधा

टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ती है अब लंबी लाइन

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में यात्री सुविधाओं को निरंतर उन्नत किया जा रहा है । प्रयागराज मण्डल में आसान टिकट वितरण, पेयजल, आश्रय स्थल, बैठेने की व्यवस्था, सुगम प्रवेश व निकास की सुविधा, वेटिंग हॉल, वेटिंग लाउंज जैसी सुविधाओं को निरंतर उन्नत किया जा रहा है ।

भारतीय रेलवे में यात्रा के लिए टिकट वितरण, एटीवीएम, जेटीबीएस, यूटीएस ऐप एवं स्टेशन टिकट काउंटर के माध्यम से किया जाता है । प्रयागराज मण्डल में यात्रियों को आसनी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए मण्डल के सभी यूटीएस टिकट काउंटर, पीआरएस टिकट काउंटर एवं यूटीएस कम पीआरएस टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है । वर्तमान समय में प्रयागराज मण्डल में 197 यूटीएस काउंटर, 52 पीआरएस टिकट काउंटर एवं 27 यूटीएस कम पीआरएस टिकट काउंटर सहित कुल 276 टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट वितरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रहे है ।

प्रयागराज मंडल में क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा से टिकट वितरण प्रणाली को और अधिक सुविधाजनक बना दिया गया है । यात्री अब पीओएस मशीन पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्वैप करके, यूपीआई के जरिए वीपीए (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) से एवं यूपीआई ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान कर सरलता से टिकट प्राप्त कर सकेंगें । प्रयागराज मण्डल में क्यूआर कोड से भुगतान का शुभारंभ प्रयागराज जंक्शन के एक अनारक्षित टिकट काउंटर पर 26 जुलाई, 2024 को किया गया था और 21 अक्तूबर, 2024 तक प्रयागराज मण्डल के सभी टिकट काउंटरों पर इस सुविधा को उपलब्ध करा दिया गया था ।

टिकट वितरण में क्यूआर कोड (डिजिटल भुगतान) से भुगतान की सुविधा ने ने यात्री सुविधाओं को नया आयाम दिया है । प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को मोबाइल द्वारा यूटीएस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के लिए भी जागरूक किया जा रहा है ।

प्रयागराज जंक्शन पर टिकट वितरण के लिए 11 अनारक्षित टिकट काउंटर, 2 करेंट टिकट काउंटर, 2 पूछताछ काउंटर 24x7 एवं 5 आरक्षित टिकट काउंटर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक सेवायें प्रदान करते हैं । यह टिकट काउंटर आवश्यकतानुसार यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराते हैं ।