प्रयागराज मंडल में टिकट चेकिंग में 18332 यात्रियों से वसूला गया 1.15 करोड़ रुपये जुर्माना

प्रयागराज मंडल में टिकट चेकिंग में 18332 यात्रियों से वसूला गया 1.15 करोड़ रुपये जुर्माना

यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है ।प्रयागराज मण्डल द्वारा 01 अक्तूबर, 2025 से 10 अक्तूबर, 2025 चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में 18332 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 1,15,36,800/-जुर्माना वसूल किया । इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 10308 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 76,66,694/-, अनियमित यात्रा करने वाले 7017 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 36,96,666/- एवं अनबुक्ड लगेज के 1007 मामलो में रु. 1,73,440/- जुर्माना वसूल किया गया ।

प्रमुख स्टेशनो पर प्रभारित यात्रियों एवं जुर्माने का विवरण

प्रयागराज जंक्शन पर 4045 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 27,12,085/-जुर्माना वसूल किया । जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 2120 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 17,17,274/-, अनियमित यात्रा करने वाले 1859 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 9,67,106/- एवं अनबुक्ड लगेज के 66 मामलो में रु. 27705/- जुर्माना वसूल किया गया ।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 1949 यात्रियों को प्रभारित कर रु 12,99,520/-जुर्माना वसूल किया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 709 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 6,64,970/-, अनियमित यात्रा करने वाले 1192 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 6,28,390/- एवं अनबुक्ड लगेज के 48 मामलो में रु. 6,160/- जुर्माना वसूल किया गया ।

कानपुर सेंट्रल पर 4635 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 31,70,370/- जुर्माना वसूल किया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 2630 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 21,97,460/-, अनियमित यात्रा करने वाले 1629 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 9,31,810/- एवं अनबुक्ड लगेज के 376 मामलो में रु. 41,100/- जुर्माना वसूल किया गया ।

सूबेदारगंज स्टेशन पर 475 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3,04,185/-जुर्माना वसूला जिसमें, बिना टिकट यात्रा करने वाले 194 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 1,83,720/-, अनियमित यात्रा करने वाले 219 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 1,13,715/- एवं अनबुक्ड लगेज के 62 मामलो में रु. 6750/- जुर्माना वसूल किया गया।

टूंडला जंक्शन पर 2543 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 17,26,765/-जुर्माना वसूल किया जिसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 1686 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 12,80,680/-, अनियमित यात्रा करने वाले 831 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 4,42,585/ एवं अनबुक्ड लगेज के 26 मामलो में रु. 3,500/- जुर्माना वसूल किया गया ।

अलीगढ़ जंक्शन पर 1514 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 8,48,990/-जुर्माना वसूल किया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 1019 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 6,20,775/, अनियमित यात्रा करने वाले 400 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 1,88,625/- एवं अनबुक्ड लगेज के 95 मामलो में रु. 39590/- जुर्माना वसूल किया गया ।

मिर्जापुर स्टेशन रेलवे 326 यात्रियों को प्रभारित कर रू. 1,78,535/-जुर्माना वसूल किया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 125 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 85,990/-, अनियमित यात्रा करने वाले 185 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 90245/- एवं अनबुक्ड लगेज के 16 मामलो में रु. 2,300/- जुर्माना वसूल किया गया ।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है.