मिशन शक्ति के तहत शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न 

रायबरेली।जनपद रायबरेली के जी०आई०सी० ग्राउंड में (9-18 अक्टूबर) आयोजित 10 दिवसीय यू०पी० ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के तृतीय दिवस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0अभियान के तहत जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल की अध्यक्षता में शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा और शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।छात्राओं को आत्मविश्वास और जागरूकता के साथ समाज में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ साथ नारी स्वास्थ्य एवं नारी सुरक्षा व सशक्तिकरण संबंधित कई विषयों पर जागरूक किया गया।छात्राओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों को विस्तार से बताया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति प्रेरित किया।साथ ही कन्या सुमंगला योजना,विधवा पेंशन, बाल सेवा योजना,विकलांग पेंशन,मातृत्व वंदना योजना,सुकन्या समृद्धि योजना व राष्ट्रीय कृत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098,181,1930,112,1090 आदि के प्रति जागरूक करते हुए विभागीय योजनाओं की पम्पलेट वितरण की गई।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, पूर्व नगर पालिका प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव, जी0एम0 डी0आईसी0, जिला समन्वयक शैफाली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, सुषमा कश्यप, चाइल्ड हेल्पलाइन कोआर्डिनेटर, सदस्य, बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण अधिकारी वीरेन्द्र पाल, श्रद्धा सिंह, एस0एस0 पाण्डेय के साथ ही अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।सभी ने मिशन शक्ति के इस सार्थक आयोजन की सराहना की और नारी सशक्तिकरण के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।